मध्य प्रदेश

सेवा सहकारी समिति के समिति प्रबंधक वीरेन्द्र त्रिपाठी निलंबित

राशि की वसूली के निर्देश जिला सहकारी बैक के महाप्रबंधक को दिये
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देश पर समिति के द्वारा हम्मालों को जांच समय तक उपार्जित 9513.5 क्विंटल गेहूँ की तुलाई राशि 1,90,270 रूपये का भुगतान स्वयं न करके किसानों से कराये जाने के आरोप में अपर कलेक्टर मीना मसराम ने सेवा सहकारी समिति अर्थखेड़ा के समिति प्रबंधक वीरेन्द्र त्रिपाठी को पद से निलंबित करते हुये तुलाई राशि की वसूली सेवा सहकारी समिति अर्थखेड़ा के प्रबंधक वीरेंद्र त्रिपाठी एवं संबंधितों से वसूल करने के आदेश महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक को दिये है।
उन्होंने उपार्जन केंद्र प्रभारी गोपाल सिंह (मूल पद विक्रेता), सर्वेयर भूपेंद्र सिंह (मूल पद विक्रेता) के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त, सहकारिता दमोह को आदेशित कर की गई कार्यवाही से अवगत कराने निर्देशित किया है।
ज्ञातव्य है सेवा सहकारी समिति अर्थखेड़ा द्वारा संचालित गेंहूं खरीदी केन्द्र स्थल गांधी वेयर हाऊस की जाँच जिला प्रबंधक, म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन दमोह एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जबेरा/तेंदूखेड़ा द्वारा की गई। जांच समय खरीदी केन्द्र प्रभारी गोपालसिं‍ह ठाकुर, समिति सर्वेयर भूपेंद्र सिंह, ऑपरेटर रामानुज त्रिपाठी उपस्थित पाये गये। समिति प्रबंधक वीरेंद्र त्रिपाठी अनुपस्थित थे। जांच समय मौके पर वायरल वीडियो/शिकायती वीडियो के संबंध में पूछताछ करने पर पाया गया कि शिकायती वीडियो में किसानों से तुलाई के 20 रूपये प्रति क्विंटल का भुगतान हम्मालों को किसान द्वारा किया जा रहा है, जिसकी पुष्टि कृषकों एवं हम्मालों से की गई।

Related Articles

Back to top button