मध्य प्रदेश

सलकनपुर धाम से मुंडन कराकर लौट रही कार डिवाइडर से टकराई, 6 की मौत, 6 घायल

रिपोर्टर : राजकुमार रघुवंशी
सीहोर । शुक्रवार को एमपी के सीहोर जिले के सलकनपुर में सड़क एक्सीडेंट में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। 6 अन्य घायल हैं। सभी भोपाल के रहने वाले हैं। बच्चे का मुंडन कराने शुक्रवार सुबह कार से देवी धाम सलकनपुर गए थे। लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए।
बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि भोपाल के डीआईजी बंगला क्षेत्र में चौकसे नगर के रहने वाले मोहित पांडेय 3 महीने के बेटे का मुंडन कराने टवेरा से सलकनपुर आए थे। उनके पिता शारदा प्रसाद पांडेय और चाचा राजेंद्र पांडेय समेत परिवार के 12 लोग साथ थे। इनमें तीन बच्चे थे।
बिजयासन माता के दर्शन के बाद भोपाल लौटते वक्त शाम करीब 6 बजे भैरव घाटी पर कार का संतुलन बिगड़ गया। वह घाट की बाउंड्रीवॉल से टकराकर पलट गई। दो लोगों की मौके पर ही मौत गई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। तीन महिलाओं की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।’
मोहित पांडेय के भाई भरत पांडेय ने बताया, ‘हादसे में पिता शारदा प्रसाद पांडेय उम्र 72 साल, चाचा राजेंद्र पांडेय उम्र 70 साल और भोपाल की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रिश्तेदार लक्ष्मीनारायण की मौत हो गई। मां अपर्णा पांडेय, चाची उषा पांडेय और पुष्पलता अवस्थी उम्र 90 साल पति स्व. सुशीलचंद्र अवस्थी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।’
हादसे में ये मोहित पांडेय पिता राजेंद्र पांडेय उम्र 33 साल,
शिखा तिवारी पति मोहित पांडेय उम्र 29 साल, ओम पांडेय पिता मोहित पांडेय उम्र 5 माह, मोनिका पांडेय पिता राजेंद्र पांडेय, ज्योति वाजपेयी पति भरत पांडेय, गायत्री पांडेय घायल हुए है।

Related Articles

Back to top button