मध्य प्रदेशविधिक सेवा

नेशनल लोक अदालत संबंधित पंपलेट वितरित कर आमजनो को जागरूकता प्रचार प्रसार

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा माननीय प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी धरमिंन्दर र्सिंह राठौर के निर्देशानुसार दिनांक 11 मई को होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने और अधिक से अधिक पक्षकारो को लाभान्वित कराये जाने प्रचार प्रसार वाहन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्रों मे सघन जनसंपर्क कराया जा रहा है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीलेश कुमार जिरैती के मार्गदर्शन में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी एंव पैरालीगल वालंटियर राजा अहिरवार. लता खरे द्वारा प्रचार प्रसार वाहन के माध्यम से शहरी विभिन्न चौराहों, पीर बाबा, सुभाष चौक, माधव नगर, सिविल लाइन, विश्वकर्मा पार्क, रेलवे स्टेशन इत्यादि क्षेत्रों मे लोगो के बीच पहुंच कर समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी ने लोक अदालत संबंधित पंपलेट और आडियो क्लिप के माध्यम से होने वाली नेशनल लोक अदालत संबंधित लाभान्वित होने जानकारी दी । बताया की आपसी मतभेदों को भुलाकर समझौता करे यही मामले का अंतिम निराकरण भी होता है जिसकी कोई अपील नही होती है साथ ही किसी मामले पर कोई कोर्ट फीस लगी हुई है तो वो भी वापिस मिल जाती है। इस अवसर पर अनुज कुमार चंदसोरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी ने लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आमजन से अपील की है कि यदि उनका कोई मामला किसी न्यायालय में लंबित है तो 11 मई को संबंधित न्यायालय मे जाकर आपसी समझौते से मामले का निराकरण कराये और नेशनल लोक अदालत का लाभ उठाए।

Related Articles

Back to top button