क्राइम

सरकारी गेहूं खरीदी घोटाले में भाजपा नेता सहित 10 लोगों को सुनाई 7 साल की सजा

रिपोर्टर : राजकुमार रघुवंशी
पिपरिया । प्रथम अतिरिक्त सेशन न्यायाधीश पिपरिया, कैलाश प्रसाद मरकाम की कोर्ट ने शुक्रवार को गेहूं खरीदी घोटाले में फैसला सुनाया।
कोर्ट ने पिपरिया भाजपा नेता और नपाध्यक्ष पति नवनीत नागपाल, पूर्व मार्केटिंग संचालक जगदीश अग्रवाल, विपणन संघ अध्यक्ष अजय महेश्वरी, मार्केटिंग प्रबंधक राजेंद्र दुबे सहित संचालक मंडल सदस्यों के खिलाफ सात साल की सजा सुनाई है। आरोपियों को पुलिस ने उप जेल पिपरिया भेज दिया है। सभी के खिलाफ कोर्ट ने 5 हजार तक जुर्माना भी लगाया है। फैसले के बाद कोर्ट में गहमा गहमी रही अनेक भाजपा नेता परिसर में मौजूद रहे।
15 जून 2013 में विपणन सरकारी समिति मर्यादित पिपरिया के समिति संचालक होते हुए सदस्य वर्ष 2013-14 के गेहूं खरीदी संबंध में लोकसेवक के रूप में तैनात थे। अभियुक्तगण ने उपार्जित किए गए 104034.19 क्विंटल गेहूं में से उपार्जित मात्रा के अनुपात में 1416.19 क्विंटल गेहूं निगम को कम सौंपा।
1628.86 क्विंटल गेहूं अमानक स्तर का गेहूं उपार्जित किया और परिवहन के दौरान 185.02 क्विंटल गेहूं की कमी पाई गई। कोर्ट ने माना अभियुक्तगण ने कर्तव्यहीनता से गेहूं में कमी, सूखत, परिवहन में कमी, अमानक स्तर के गेहूं की खरीदी पर हुई क्षति कर नुकसान पहुंचाया।
निगम को 1416.19 क्विंटल गेहूं की राशि 21,24,285 रुपये, 1628.86 क्विंटल गेहूं की राशि 2,93,528 रुपए एवं 185.02 क्विंटल गेहूं की राशि 2,77,530 रुपए की क्षति पहुंचाई। कुल क्षति 26,95,343 की कोर्ट ने आंकी है। आरोपी अपराध धारा-409 भा.द.स. के अपराध में दोषी पाए गए हैं। कोर्ट ने फैसले में कहा समाज में ऐसे अपराध की पुनरावृत्ति न हो सके। इसलिए कठोर सजा दिया जाना उचित होगा। ताकि नए आने वाले अपराधियों में दण्ड का भय बना रहे।
घोटाले के आरोपी राजेन्द्र दुबे पिता स्व० हरिप्रसाद दुबे, आयु 62 वर्ष, नवनीत सिंह नागपाल पिता सरदार सिंह आयु 59 वर्ष, निवासी-वीवी गिरी वार्ड पिपरिया, अजय कुमार माहेश्वरी पिता स्व० मुरलीधर आयु 62 वर्ष, व्यवसाय- किसानी, निवासी- तिलक वार्ड, सतीश पिता शिवनारायण जायसवाल, आयु 50 वर्ष, निवासी-नेहरू वार्ड पिपरिया, हेमराज सिंह पिता पन्नालाल चौधरी, आयु 61 वर्ष, निवासी- पचुआ, राघव सिंह आत्मज छोटेलाल पुरविया, आयु 45 वर्ष, व्यवसाय-कृषि, निवासी-ग्राम- पनारी, जगदीश पिता स्व० सरवनलाल अग्रवाल, आयु 52 वर्ष, संध्या अग्रवाल पति जगदीश कुमार, आयु 58 वर्ष, तहसील कॉलोनी पचमढ़ी रोड़ पिपरिया, सुनीता रघुवंशी पति लक्ष्मण सिंह रघुवंशी, आयु 45 वर्ष, व्यवसाय गृहणी, निवासी ग्राम- सिमारा, पिपरिया, जानकी पटेल पति दिनेश कुमार पटैल, आयु 51 वर्ष, व्यवसाय घरेलू कार्य, निवासी गड़ाघाट।

Related Articles

Back to top button