मध्य प्रदेश

देवास डिफेंस अकादमी के पास दो कारों में भिड़ंत सामने से आ रही कार क्षतिग्रस्त

रिपोर्टर : जीवन पांचाल देवास।
देवास।
देवास डिफेंस अकादमी के पास दो कारों में भिड़ंत सामने से आ रही कार क्षतिग्रस्त, क्षतिग्रस्त कार में 4 व्यक्ति सवार थे कार इंदौर की ओर जा रही थी उधर दूसरी कार को ओवरटेक करने में डोडिया टीवीएस शोरूम के सामने शोरूम संचालक सुनील डोडिया की कार वरना खड़ी हुई। जिसको सामने से आ रही नैनो कार ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी कि कार 20 फीट दूर जाकर रुकी उधर नैनों में सवार चार व्यक्ति घायल हुए है जिसमे उनको मामूली चोटे आई है उपचार हेतु एमजी हॉस्पिटल देवास में पहुंचाया गया है। संयोग रहा कि कार के आसपास कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। जहां कार खड़ी हुई थी उसके सामने शोरूम संचालित होता है । जहां पर लोगों का आना जाना चलता रहता हैं । नैनो कार आदित्य यादव इंदौर वाले की बताई जा रही है। मामला नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र का है ।
दोनों पक्षों की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।
पुलिस ने बताया कि वरना कार अपनी गलत साइट पर खड़ी थी इसलिए दोनों कार मालिकों की एफ आई आर दर्ज कर ली।

Related Articles

Back to top button