डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का मनाया गया बलिदान दिवस
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल साईंखेड़ा के तत्वधान में शिक्षाविद चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर तिलक माल्यार्पण पूजन करने के उपरांत उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी के प्रति अपनी श्रद्धा भाव रखते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला देश में दिए अपने योगदान एवं बलिदान के बारे में उपस्थित लोगों को बताया इसके उपरांत पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की याद में पौधारोपण किया एवं संकल्प लिया कि उनकी याद में 11 पौधे लगाना है यह है पौधारोपण की श्रंखला 23 जून से 6 जुलाई तक सेवा संगठन के रूप में चलेगी, बलिदान दिवस के अवसर पर हुए इस कार्यक्रम में गौरीशंकर खेमरिया, धर्मपाल राजपूत, पंडित रामेश्वर बसेडिया, सुरेंद्र तोमर, राजेंद्रसिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष कीरतसिंह पटेल, भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी कमलेश अवधिया, आशीष तिवारी, राधेश्याम दादोरिया, बृजेंद्र कुशवाहा, संध्या भदोरिया, मनीष अवधिया, पवन अग्रवाल, अनिमेष राजपूत सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।