मामा, भांजे के शव पेड़ पर फांसी से लटके मिले, दो रोज पूर्व घर से अचानक गायब हुए
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। बेगमगंज नगर के स्टेट बैंक कालोनी से आइसक्रीम का लालच देकर 30 वर्षीय मामा सुमित श्रीवास्तव अपने 4 वर्षीय भांजे सोम श्रीवास्तव को लेकर दो रोज पहले निकल गए। दोनों मामा भांजे घर से बिना बताए निकले थे। गुरुवार को सुबह कोहनिया के जंगल में फांसी पर लटके मिले। संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में फांसी के फंदे पर मिले शव को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बेगमगंज थाने के टीआई इंद्राज सिंह मृतकों के शवों को बरामद कर मर्ग कायम कर लिया है। मृतको के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अज्ञात आरोपियों ने रंजिशवश मामा भांजे की गला घोंटकर हत्या कर शवों को फांसी के फंदों पर लटकाकर फरार हो गए हैं। एसपी मोनिका शुक्ला का इस सारे घटनाक्रम के बारे में कहना है कि इस मामा भांजे हत्याकांड की बारीकी से हरेक पहलू से जुड़े सबूतों को जुटाया जा रहा है।जल्द ही इस अंधे हत्याकांड की कड़ी को सुलझा लिया जाएगा। हत्यारों को जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।