उत्कृष्ट विद्यालय का खेल मैदान बचाने के लिए चंद लोगों ने एसडीएम को फिर दिया गया ज्ञापन

वहीं कुछ लोगों ने इसका किया विरोध
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान को बचाने के लिए खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों, अधिवक्ताओं एवं समाजसेवियों द्वारा पिछले एक साल से लगातार कवायद की जा रही है लेकिन हाल ही में भोपाल से आए शिक्षा विभाग एवं निर्माण शाखा के अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसी ( ठेकेदार ) के प्रतिनिधि व स्थानीय प्रशासन के द्वारा निरीक्षण किए जाने के उपरांत विद्यालय में हुई एक बैठक के दौरान निर्णय लिया गया था कि वर्तमान में स्थित खेल मैदान पर नवीन स्कूल भवन का निर्माण कर दिया जाए क्योंकि 30 मई 2024 तक राशि लैप्स होने की संभावना है और उससे हटकर दूसरी जगह उससे अच्छा खेल मैदान निर्माण एजेंसी बना कर देगी ।
इस पर बैठक में मौजूद भाजपा, कांग्रेस के नेताओं, हिंदू उत्सव समिति साहित समाजसेवियों
द्वारा इसकी सहमति दे दी गई थी। लेकिन खबर मिलते ही आज कुछ अधिवक्ताओं एवं खिलाड़ियों द्वारा एक ज्ञापन एसडीएम सौरभ मिश्रा को देकर उक्त निर्णय का विरोध करते हुए मांग की गई है कि विद्यालय के पास 40 एकड़ भूमि मौजूद है । तब सीएम राइज स्कूल का भवन वर्तमान खेल मैदान से हटकर कहीं भी बनाया जा सकता है । लेकिन भवन निर्माण एजेंसी की है हठधर्मिता के कारण अच्छा खासा खेल मैदान खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका विरोध दर्ज कराते हुए निवेदन किया गया हैं कि खेल मैदान पर नवीन स्कूल भवन बनाने की अनुमति न दी जाए बल्कि कहीं भी भवन बनवाने के लिए उन्हें निर्देशित किया जाए।
वहीं दूसरी ओर कुछ छात्र और मध्यम परिवार के लोगों द्वारा आरोप लगाया गया है कि प्राइवेट स्कूलों के संचालकों की मिली भगत से कुछ लोग खेल मैदान के बहाने सीएम राइज स्कूल भवन का विरोध कर रहे हैं ताकि गरीब मध्यम परिवार के बच्चों को सीएम राइज स्कूल जैसी सुविधा का लाभ न मिल पाए क्योंकि जब स्कूल उत्कृष्ट हुआ था और अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू हुई तो कई प्राइवेट स्कूलों से स्टूडेंट्स ने टीसी लेकर उत्कृष्ट स्कूल में अपने नाम दर्ज कराने से प्राइवेट स्कूलों पर असर पड़ा था। अब जबकि भोपाल संभाग का सबसे अच्छा सीएम राइज स्कूल स्वीकृत हुआ है तो और अधिक स्टूडेंट्स प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल में दाखिला लेंगे जिससे प्राइवेट स्कूल पर असर पड़ेगा। और सीएम राइज स्कूल में केजी से पढ़ाई होगी जिससे प्राइवेट स्कूलों के एडमिशन पर भी फर्क पड़ेगा लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि जो लोग विरोध कर रहे हैं वह साधन संपन्न है और उनके सबके बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते हैं। उनकी मांग है की राशि लैप्स ना हो पाए सीएम राइज स्कूल का भवन बनाया जाए स्कूल भवन जरूरी है मैदान जरूरी नहीं, क्योंकि मैदान के लिए स्टेडियम पहले से स्वीकृत है। स्टेडियम बनने से मैदान की कमी पूरी हो जाएगी।