ताजिया एवम् सवारियो का निकला जन सैलाब, शहादत के पर्व मोहर्रम मे दिखी या हुसैन या हुसैन की गूंज
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । सिहोरा नगर में ताजिया जुलूस एवम् सवारियो के साथ या हुसैन या हुसैन की गूज के नगर में शांति सदभावना के साथ मोहर्म ताजिया का जुलूस निकला गया।
नगर के सरावगी मोहल्ला से ताजिया जुलूस निकाला गया जुलूस में ताजिया सहित सवारियो के साथ मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने अपने अंदाज में अखाड़ों का प्रदर्शन भी किया। साथ ही मुस्लिम समुदाय द्वारा जगह-जगह बांटे लंगर । प्रति वर्ष अनुसार की तरह इस वर्ष भी मोहर्रम सादगी एवम शालीनता के साथ हुआ सम्पन्न ।
नगर सिहोरा के सरावगी मोहल्ला से ताजियों के निकलने का सिलसिला जारी हुआ और परंपरा अनुसार सराऊगी परिवार ने ताजियों का पूजन अर्चन भी किया गया। मुस्लिम समाज के सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया । नगर में बड़े छोटे ताजियो की चमक देखने उमड़ा जनसैलाब वही सवारिया नए मोहल्ला अखाड़े से चल कर काल भैरव चौक, झंडा बाजार से होते हुए कटरा मोहल्ला होते हुए करबला की ओर निकले।
सवारिया एवम् ताजियों की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में विभिन्न जगहो से होकर निकले। इस दौरान समाज के सभी वर्ग के नागरिकगण भी मौजूद रहे । मोहर्रम जुलूस और ताजियों के साथ मर्सिया पढ़ते हुऐ मुस्लिम समुदाय के लोग आगे आगे चल रहे थे ।
मोहर्रम पर्व इमाम हुसैन अपने परिवार सहित 72 लोगों के साथ शहीद हुए थे उन्हीं की याद में हुसैन मुहर्म का पर्व मनाया जाता है । इस दौरान सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा, नायब तहसीलदार जगभान उइके, थाना प्रभारी विपिन सिंह सहित पुलिस दल के जवानों की मौजूदगी में शान्ति पूर्ण रूप से ताजिया जुलूस निकाला गया और गंजताल मार्ग कर्बला में विसर्जन किया गया। इसी प्रकार से उपनगर खितौला में भी मोहर्रम ताजिया जुलूस शांति पूर्वक निकाला गया । खितौला थाना प्रभारी संगीता सिंह एक पुलिस स्टाप की व्यवस्था विभिन्न प्वाइंट में तैनात रही।