मध्य प्रदेश

मण्डीदीप में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 11 दमकलों ने 2 घंटे बाद आग पर पाया काबू

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। जिले के मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लास्टिक का रिसाइकल करने वाली बद्री स्पिन फैक्ट्री में बीती रात अचानक आग के शोले भड़क उठे। प्लास्टिक में आग लगने से आग भीषण हो गई।आग इतनी भयावह थी कि इसकी लपटें 20 से 25 फीट ऊपर तक दिखाई देने लगी थी।आग बुझाने में 11 दमकलें 2 घंटे तक जुटी रहीं। तब जाकर आग पूरी तरह से बुझ सकी। प्लास्टिक में आग लगने से धुएं का भीषण गुबार पूरी फैक्ट्री सहित आसपास के क्षेत्र में फैल गया था ।इसके चलते दमकल कर्मियों को भी आग बुझाने में मुश्किलों का सामना करने को मजबूर होना पड़ा।
आग की सूचना पर अधिकारी पहुंचे मौके पर……
आगजनी की जानकारी मिलते ही एसडीएम आदित्य शर्मा के साथ मंडीदीप थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकाती और एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल सहित कई लोग मौके पर पहुंच गए थे। नपा दमकल के चालक राम मोहन रघुवंशी ने बताया कि उन्हें आग लगने की जानकारी मिली थी। वह 10 मिनट में चार गाड़ियों के साथ आग पर नियंत्रण करने के लिए निकल गए थे। आग फैक्ट्री के गोदाम के बाहर खुले एरिया में दो से ढाई हजार वर्ग फीट में पड़े पलस्टिक कबाड़े में लगी थी। प्लास्टिक में आग लगने के कारण उसने कम समय में ही भीषण रूप ले लिया था।
शार्ट सर्किट से फैक्ट्री में लगी….
आग पर नियंत्रण पाने के लिए नपा मण्डीदीप की 4 एच.ई.जी फैक्ट्री की दो और ओबैदुल्लागंज नप की 2, भोपाल नगर निगम की दो फायर ब्रिगेड और एक दमकल अन्य कंपनी से आई थी। मौके पर पहुंचे एसडीएम शर्मा ने बताया कि फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हमारा पहला प्रयास आग पर काबू पाना था। इसके बाद आग के कारणों की जांच कराई जाएगी। वहां मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि शार्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है।

Related Articles

Back to top button