मध्य प्रदेश

खेतो मे काम कर रहे मजदूरों के सामने शेर आ पहुंचा, भय का माहौल

सिलवानी। सिलवानी वन परिक्षेत्र पश्चिम के अंतर्गत आने वाले कस्बा बम्होरी के ग्राम अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गुप्ती हमीरपुर के रामगढ़ वीट के जंगल पर ग्रामीणों द्वारा टाइगर देखते ही हर तरफ सनसनी फैल गई शेर जंगल मे गाय का शिकार कर रहा था जो आचानक जंगल से लगकर आपने खेतो मे काम कर रहे मजदूरों के सामने शेर आ पहुंचा था जिसको देखते ही खेतो मे काम कर रहे 6 मजदूर ,पेड़ पर चढ़ गए थे जिसकी सूचना सिलवानी वन परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम रविंद्र पाटीदार को दी वह अपने वन विभाग की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद से पेड़ों पर चढ़े मजदूरों को काफी मशक्कत के बाद उतारा गया । खाना की शेर की दहशत से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो रहा है वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जंगल में कई जगह सर्चिंग शुरू कर दी है ।
वन परिक्षेत्र अधिजारी रविन्द्र पाटीदार ने बताया कि कई जगह जंगल मे लकड़ी के मचान बनाए गए हैं जिससे शेर की जानकारी मिल सके।

Related Articles

Back to top button