ज्योतिष

Aaj ka Panchang आज का पंचांग रविवार, 10 अप्रैल 2023

आचार्य श्री गोपी राम (ज्योतिषाचार्य) जिला हिसार हरियाणा मो. 9812224501
✦••• जय श्री हरि •••✦
🧾 आज का पंचाग 🧾
सोमवार 10 अप्रैल 2023

महा मृत्युंजय मंत्र – ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।।
☄️ दिन (वार) – सोमवार के दिन क्षौरकर्म अर्थात बाल, दाढ़ी काटने या कटाने से पुत्र का अनिष्ट होता है शिवभक्ति को भी हानि पहुँचती है अत: सोमवार को ना तो बाल और ना ही दाढ़ी कटवाएं ।
सोमवार के दिन भगवान शंकर की आराधना, अभिषेक करने से चन्द्रमा मजबूत होता है, काल सर्प दोष दूर होता है।
सोमवार का व्रत रखने से मनचाहा जीवन साथी मिलता है, वैवाहिक जीवन में लम्बा और सुखमय होता है।
जीवन में शुभ फलो की प्राप्ति के लिए हर सोमवार को शिवलिंग पर पंचामृत या मीठा कच्चा दूध एवं काले तिल चढ़ाएं, इससे भगवान महादेव की कृपा बनी रहती है परिवार से रोग दूर रहते है।
सोमवार के दिन शिव पुराण के अचूक मन्त्र “श्री शिवाये नमस्तुभ्यम’ का अधिक से अधिक जाप करने से समस्त कष्ट दूर होते है. निश्चित ही मनवाँछित लाभ मिलता है।
🔮 शुभ हिन्दू नववर्ष 2023 विक्रम संवत : 2080 नल, शक संवत : 1945 शोभन
🌐 संवत्सर नाम अनला
🔯 शक सम्वत : 1945 (शोभकृत् संवत्सर)
☸️ काली सम्वत् 5124
🕉️ संवत्सर (उत्तर) पिंगल
☣️ आयन – उत्तरायण
☀️ ऋतु – सौर वसंत ऋतु
🌤️ मास – वैशाख मास
🌖 पक्ष – कृष्ण पक्ष
📆 तिथि : बैशाख मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी 08:37 AM तक उसके बाद पंचमी है ।
✏️ तिथि स्वामी : चतुर्थी तिथि के देवता हैं शिवपुत्र गणेश।भगवान देवदेवेश्वर सदाशिव की पूजा करके मनुष्य समस्त ऐश्वर्यों से समन्वित हो जाता है।
💫 नक्षत्र : अनुराधा 01:39 PM तक उसके बाद ज्येष्ठा
🪐 नक्षत्र स्वामी : नक्षत्र के स्वामी शनिदेव हैं और राशि के स्वामी मंगल हैं।
📣 योग- व्यातीपात योग 08:11 PM तक, उसके बाद वरीयान योग
प्रथम करण : बालव – 08:37 ए एम तक
द्वितीय करण : कौलव – 08:00 पी एम तक
⚜️ दिशाशूल – सोमवार को पूर्व दिशा का दिकशूल होता है ।यात्रा, कार्यों में सफलता के लिए घर से दर्पण देखकर, दूध पीकर जाएँ ।
🔥 गुलिक काल : सोमवार का (अशुभ गुलिक) काल 01:58 पी एम से 03:33 पी एम
🤖 राहुकाल -सुबह -7:30 से 9:00 तक राहु काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए |
🌞 सूर्योदयः- प्रातः 05:46:00
🌅 सूर्यास्तः- सायं 06:14:00
👸🏻 ब्रह्म मुहूर्त : 04:31 ए एम से 05:16 ए एम
🌇 प्रातः सन्ध्या : 04:54 ए एम से 06:02 ए एम
🌟 अभिजित मुहूर्त : 11:57 ए एम से 12:48 पी एम
🔯 विजय मुहूर्त : 02:30 पी एम से 03:21 पी एम
🐃 गोधूलि मुहूर्त : 06:43 पी एम से 07:05 पी एम
🌃 सायाह्न सन्ध्या : 06:44 पी एम से 07:51 पी एम
💧 अमृत काल : 04:25 ए एम, अप्रैल 11 से 05:59 ए एम, अप्रैल 11
🗣️ निशिता मुहूर्त : 12:00 पी एम से 12:45 ए एम, अप्रैल 11
सर्वार्थ सिद्धि योग : 06:02 ए एम से 01:39 पी एम
💥 व्यतिपात योग – आज रात 8 बजकर 12 मिनट तक
☀️ यायीजय योग – आज सुबह 8 बजकर 37 मिनट से दोपहर 1 बजकर 39 मिनट तक
🚓 यात्रा शकुन- मीठा दूध पीकर यात्रा करें।
👉🏽 आज का मंत्र-ॐ सौं सोमाय नम:।
🤷🏻‍♀️ आज का उपाय-शिव मंदिर में दही चढ़ाएं।
🪵 वनस्पति तंत्र उपाय- पलाश के वृक्ष में जल चढ़ाएं।
⚛️ पर्व एवं त्यौहार – सर्वार्थसिद्ध योग/ भारतीय स्वतंत्रता सेनानी राम सिंह पठानिया जन्म दिवस, मेजर धनसिंह थापा, (परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक) जन्म दिवस, स्वाधीनता सेनानी मोरारजी देसाई पुण्य तिथि, वर्ल्ड होम्योपैथी डे, जल संसाधन दिवस, रेल सप्ताह, मूल प्रारंभ
✍🏼 तिथि विशेष : चतुर्थी तिथि भगवान श्री गणेश को समर्पित है. इस दिन भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए पूजा-अर्चना और उनकी उपासना की जाती है. हर माह में दो चतुर्थी तिथि आती हैं. एक कृष्ण पक्ष में और दूसरा शुक्ल पक्ष की चतुर्थी।
🗽 Vastu tips 🗺️
बिजनेस में बढ़ोतरी के लिए
अगर मेहनत करने से बाद भी आपको व्यापार में सफलता नहीं मिल रही है तो शनिवार के दिन अपने ऑफिस या फिर दुकान की चारों दीवारों को नींबू से स्पर्श करा लें। फिर इस नींबू के चार टुकड़े कर के चौराहे पर चारों दिशाओं में एक-एख करक फेंक दें। इससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी और बिजनेस सही चलने लगेगा।
किस्मत चमकाने के लिए अगर आप अपना किस्मत चमकाना चाहते हैं तो एक नींबू लेकर अपने सिर के ऊपर से सात बार उतारें। इसके बाद इस नींबू को दो भागों को में काटकर दोनों हाथों में एक-एक टुकड़ा लेकर किसी सुनसान जगह पर बाएं हाथ का टुकड़ा दाएं ओर फेंक दें और दाएं हाथ का टुकड़ा बाएं फेंक कर। इसके बाद सीधे घर चले आएं। ऐसा करने से आपक सोया हुआ भाग्य जाग जाएगा।
➡️ जीवनोपयोगी कुंजियां ⚜️
सहजन, अलग-अलग प्रकार से शरीर के लिए फायदेमंद है। लेकिन, इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसका एंटीइंफ्लेमेटरी गुण हड्डियों के दर्द को कम करने में मदद कर सकता है। साथ ही इसके एंटीऑक्सीडेंट और दूसरे विटामिन शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद हैं।
लहसुन का सेवन, गठिया के मरीजों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद माना जाता है। दरअसल, लहसुन का एंटीइंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों के बीच सूजन को कम करता है और दर्द से राहत दिलाने में मददगार है। तो, अगर आपको गठिया की समस्या है तो आपको सहसुन का सेवन करना चाहिए।
प्याज का सेवन, गठिया के मरीजों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। इसके बायोएक्टिव इंग्रीडिएंट्स और सल्फर जोड़ों के लिए खास प्रकार से काम कर सकते हैं। ये सूजन को कम करते हैं और दर्द से राहत दिलाने में मदद करते हैं। तो, अगर आपको गठिया है तो इन फूड्स खाने में शामिल करें।
🫒 आरोग्य संजीवनी 🍈
प्रेग्‍नेंसी में आंवला खाने के फायदे-प्रेग्‍नेंसी में आंवला खाने के कई फायदे हैं। पहले तो आंवला विटामिन बी 5, फोलिक एसिड और विटामिन बी 6 से भरपूर होता है। इसके अलावा इसके कई फायदे हैं। जैसे
आंवला इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार है।
इसका विटामिन सी, प्रेग्नेंसी के दौरान बार-बार होने वाली यूटीआई को कम कर सकता है।
आंवले का एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पैरों में सूजन को कम कर सकता है।
आंवले का विटामिन सी ब्लड प्रेशर कम करने में भी मददगार है।
📖 गुरु भक्ति योग 🕯️
आचार्य श्री गोपी राम ने अर्थशास्त्र का पितामह कहा जाता है। हमने अपनी नीतियों में ना केवल मनुष्य के सफलता के मंत्रों के बारे में चर्चा किया है बल्कि जीवन के हर पहलू पर बात की है। उन्होंने मनुष्य को जीवन की कई ऐसी गूढ़ बातें जिसे मानकर व्यक्ति जीवन में कभी भी मात नहीं खा सकता। वैसे तो शास्त्र के संबंध पर काफी कुछ लिखा है, लेकिन उन्होंने खुशहाल जीवन और उन्नति के बारें में भी कई बातें बताई है। जिनका पालन कर आप भी अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।
आचार्य श्री गोपी राम ने शास्त्र में मनुष्य के जीवन से जुड़ी कई गूढ़ बातें बताई है जिनका अनुसरण करने से मनुष्य को जीवन हर जगह सफलता मिलती है। हमारे द्वारा बताए गए नीतियों का पालन कर मनुष्य जीवन में कभी भी मात नहीं खा सकता है।
अक्सर यह देखा जाता है कि कई बार हम ऐसे काम कर देते है जो हमें बाद में नुकसान पहुंचाते हैं। इसी कड़ी में हमारी दिनचर्या से जुड़ी कामों को लेकर भी कई बातें कही है। इन्हीं में से एक है नहाने के बारे में। हमने बताया है कि हमें किस समय नहाना चाहिए और किस समय नहीं। इसलिए हमने बताया कि कुछ ऐसे काम हैं जिसको करने से पहले और करने का बाद जरूर स्नान करना चाहिए। ऐसा न करने से इसका असर मनुष्य के लिए अपशगुन हो सकता है।
आमतौर में तो हम रोज सुबह नहाते है, लेकिन आचार्य श्री गोपी राम के अनुसार जब इन परिस्थियों में हो तो जरूर नहाएं। ऐसा न करने से हमारी सेहत में इसका असर पड़ सकता है, क्योंकि हमारे खान-पान के साथ-साथ दिनचर्या से ही हमारी सेहत में असर पड़ता है। हमनें शास्त्र में एक श्लोक में व्यक्ति को नहाने से संबंधित नियम सुझाए हैं। इन नियमों के तहत व्यक्ति को इस कार्य के बाद अवश्य नहाना चाहिए अन्यथा वह अपने स्वास्थ्य को संकट में डाल सकता है।
𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•𖡼🙏🏻𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•𖡼
⚜️ चतुर्थी को गणपित जी को रोली का तिलक लगाकर, दूर्वा अर्पित करके, लड्डुओं या गुड़ का भोग लगाकर “ॐ गण गणपतये नम:” मन्त्र की एक माला का जाप अवश्य करें ।
चतुर्थी को गणेश जी की आराधना से किसी भी कार्य में विघ्न नहीं आते है, कार्यो में श्रेष्ठ सफलता मिलती है ।
चतुर्थी को गणेश जी के परिवार के सदस्यों के नामो का स्मरण, उच्चारण करने से भाग्य चमकता है, शुभ समय आता है।
चतुर्थी तिथि को रिक्ता तिथि कहते है इस दिन शुभ कार्यो का प्रारम्भ शुभ नहीं समझा जाता है ।

Related Articles

Back to top button