मध्य प्रदेश

अपहृता नाबालिग लडकी बरामद कर कियाआरोपी को गिरफ्तार

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। गत 7 नवंबर 2021 को जिले थाना सांची क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चोपडा टपरा, मेहगांव से 16 वर्षीय नाबालिग लडकी को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गया। परिजनों ने इस मामले रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी रायसेन अदिति भावसार एवं थाना प्रभारी सांची निरी मांगीलाल भाटी के द्वारा पुलिस टीम गठित कर उस नाबालिग बालिका की एवं अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई।दौराने अनुसंधान प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा ग्राम कान्हासैया, भोपाल से नाबालिग लडकी एवं आरोपी नन्दू आदिवासी को दस्तयाब कर लिया गया। प्रकरण में धारा 366, 376(2) एन, एवं 5 एल/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। आरोपी नन्दू आदिवासी पिता पूरन आदिवासी उम्र 22 साल निवासी ग्राम पठारी, थाना रायसेन को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। बालिका की दस्तयाबी एवं आरोपी गिरफ्तारी में निरीक्षक मांगीलाल भाटी, उनि भारत सिंह मीणा, उनि संगीता काजले, सउनि रमेश जालवान, महिला आर. कविता यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button