मध्य प्रदेश
अभाविप ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी सहित 13 जवानों को दी श्रद्धांजलि
बम्होरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बम्होरी के द्वारा तमिलनाडु की कुल्लूर में सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी समेत 13 और फौजी ऑफिसर का निधन हो गया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन अनमोल रत्नों को गवाना देश के लिए क्षति है जिसकी भरपाई नामुमकिन है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं देश के वीर सपूतों को याद करके पुष्पांजलि अर्पित की गई। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में शुभम सेन, राहुल लोधी, अतुल राजपूत, दीपक राय, अभिषेक लोधी, आकाश लोधी, जितेंद्र मिश्रा एवं समस्त क्षेत्रवासी द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।