अभाविप कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर थर्मल स्कैनिंग और पल्स रीडिंग कर लोगों को जागरूक किया
रिपोर्टर : संजय द्विवेदी गैरतगंज।
गैरतगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आरोग्य अभियान का पहला चरण समाप्त हुआ जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गैरतगंज के कार्यकर्ताओं ने तहसील के ग्रामों के घर घर जाकर थर्मल स्कैनिंग और पल्स रीडिंग की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गैरतगंज के नगर मंत्री अंकित पटेल ने बताया कि गैरतगंज कार्यकर्ताओं ने 2673 लोगों की थर्मल स्कैनिंग की है जिनमें से कई लोगों का तापमान अधिक आने पर उनकी सूची अस्पताल में देकर उन व्यक्तियों की जांच कराई है। अंकित पटेल ने बताया कि अभियान का प्रथम चरण समाप्त हुआ है परंतु अभियान निरंतर जारी रहेगा। इसके पहले भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कोरोना महामारी में उस समय सामने आए जब कोई किसी की मदद नहीं करना चाहता था विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक किया नगर के कई मुख्य स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया और कई लोगों को फोन के माध्यम से मदद की।
अभियान में कार्य करने वाले कार्यकर्ता शुभम राय, विपुल मेहरा, शुभम किरार, संजू गौर, विवेक मालवीय, अरुण साहू, सुमित चंद्रवंशी, राजुल सेन, रोहित सोनी, मोहित सोनी, नीरज कुर्मी, नितिन गौर, आदित्य ,अनुज आदि मौजूद रहे।