दो लाख की चोरी, बैंक से किसान का थैला गायब, पुलिस लगी जांच में
बरेली। दो लाख रुपये रखे थैले को चोरो ने किया पर किसान रूप सिंह को पता ही नही चल पाया किसान के साथ तीन लोग ओर थे जिनको भी थैला गायब होने की भनक तक नही लगी। बीते दिनों रायसेन मुख्यालय पर भी हुई थी ऐसे ही चोरी बरेली पुलिस मामले को दर्ज कर आरोपियों की पतारसी में जुटी।
बरेली नगर में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायसेन की शाखा बरेली से सोमवार को किसान रूपसिंह ने अपने गेहू की रकम 2 लाख रुपये निकाले थे। दो हजार के नोट की एक गड्डी बैंक द्वारा किसान को दी गयी थी। किसान रू सिंह पैसे निकाल कर बैंक द्वारा रखवाई कुर्सियों पर बैठ गए। और थैला अपनी कुर्सी के नीचे रख लिया किसान का ध्यान काफी देर बाद थैले पर गया जो चोरी हो चुका था । आसपास बैठे लोगों इसकी भनक तक नही लगी। किसान रूपसिंह बरेली थाने में शिकायत की जिस पर थाना प्रभारी ने टीम बनाकर नगर में नाकाबन्दी की लेकिन सफलता नही मिल सकी। किसान अपने साथ हुई इस घटना का किसान को पता नही चल पाया इस तरह का चोर गिरोह जिले में सक्रिय नजर आ रहा है।
रूप सिंह किसान ने बताया कि वह बैंक से पैसे निकालकर कुर्सी पर बैठ गया था। सब्जी के थैले में पैसे रख लिए थे कैसे गायब हो गए पता नही चल सका ।
इस संबंध में राजीव जांगले टीआई बरेली ने बताया कि जिला सहकारी बैंक से किसान ने पैसे निकाले थे, अपने थैले में रखकर बैठे थे इनके साथ 2 तीन लोग ओर थे सब्जी के थैले से कैसे पैसे गायब हुए किसान नही बता पा रहा पुलिस जांच कर रही है । पुलिस ने मामला जांच में लिया है।