मध्य प्रदेश
अपर कलेक्टर ने सिलवानी में वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण
सिलवानी। सोमवार को सिलवानी नगर में अपर कलेक्टर अनिल डामोर एवं एसडीएम संघमित्रा बौद्ध द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अब तक हुए वैक्सीनेशन की जानकारी ली। साथ ही उपस्थित अधिकारियों,को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति वैक्सीनेशन से छूटे नहीं। अपर कलेक्टर अनिल डामोर ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन सुरक्षा कवच है तथा कोरोना से लड़ाई जीतने का सबसे मजबूत हथियार भी। वैक्सीनेशन महाअभियान में अठारह वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें चिन्हित करते हुए उनका वैक्सीनेशन कराया जाए।