मध्य प्रदेश

आउटसोर्स बिजलीकर्मी हड़ताल पर

सिलवानी। बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। कंपनी में मर्ज, वेतन-भत्ता समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर उनकी यह हड़ताल है। इस कारण बिल वसूली-मेंटेनेंस जैसे कामों पर असर पड़ेगा। मंगलवार को कर्मचारियों ने जेई आरबी शर्मा को हड़ताल की सूचना देकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये। आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि मांगों को लेकर 23 अगस्त को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा गया था। उन्होंने 1 महीने के भीतर मांगों के निराकरण के संबंध में निर्णय लेने का भरोसा दिलाया था, लेकिन मांगें अब तक पूरी नहीं हुई हैं। इसलिए हड़ताल शुरू की है।

Related Articles

Back to top button