पुलिस ने 3.5 लाख कीमत की 7 बाइक जब्त, दो ईनामी सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले के मंडीदीप में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद, पुलिस अधीक्षक रायसेन ने वाहन चोरों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया था। टीम को सूचना मिली थी कि कमलेश राजपूत का गिरोह वाहन चोरी की घटनाओं में ज्यादा सक्रीय है।पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम ने वाहन चोरी के गिरोह में कमलेश राजपूत (27), राहुल राजपूत (22), शिवकांत राजपूत (20), पंकज अहिरवार(21), प्रीतम धाकड (24) को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की कुल 7 बाइक बरामद की। जिनकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख बताई जा रही हैं। अपराधिक गतिविधियों में लिप्त कमलेश, राहुल, शिवकांत, पंकज, प्रीतम से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने ने बताया कि हम सून-सान जगहों से बाइक में लगी चाबियों को देखकर घटना को अंजाम दिया करते थे।