मध्य प्रदेश

लंबे समय बाद बंद कक्षाएं एक बार फिर शुरू, स्कूलों के गलियारों में फिर लौटी रौनक, राहत कक्षा 11 वीं,12वीं की कक्षाएं सप्ताह में सिर्फ दो रोज


रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय बाद एक बार फिर स्कूलों की कक्षाओं को शुरू कर दिया गया है।मंगलवार को दूसरे दिन भी इन सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या रिमझिम कभी तेज बारिश के चलते कम ही रही। रायसेन जिले में लगभग 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति के बीच स्कूल प्रारंभ हो चुके हैं। फिलहाल प्रारंभिक तौर पर कक्षा 11 वीं और12 वीं की क्लासें शुरू हो चुकी हैं। यह दोनों कक्षाओं की क्लासें सप्ताह में दो दिन चलेंगी। हालांकि छात्र छात्राओं को स्कूल आने के लिए कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने के साथ ही अभिभावकों की लिखित में स्कूल प्रबन्धन को अनिवार्य किया गया है।
मालूम हो कि कोरोना के मरीज कम हो जाने के बाद शासन द्वारा स्कूलों को खोले जाने का फैसला किया। जिले में तेजी से चल रहे कोरोना वैकशीन अभियान के प्रभाव की वजह से ही शासन ने हायर सेकंडरी स्कूल की कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। वहीं हाई स्कूल की कक्षा 9 वीं और 10 वीं की क्लासें भी 11 अगस्त से सप्ताह में 2 दिन शुरू कराई जाएंगी। सोमवार के बाद मंगलवार को हायर सेकंडरी स्कूल की कक्षा 11 वीं और 12 वीं की क्लासें शुरू हुईं। लेकिन उनमें फिलहाल बारिश के चलते विद्यार्थियों की उपस्थिति कम ही रही। फिर भी स्कूलों के खुलने की खबर छात्रों तक तेजी से फैलने लगी है।
इसके बाद स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति संख्या तेजी से बढ़ जाएगी।हालांकि एक दिन के अंतराल से स्कूल खुलने की वजह से छात्रों को विद्यालय में उपस्थिति में कठिनाई हो सकती है।स्कूल प्रबंधन को इस संबन्ध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक एक हफ्ते में सोमवार और गुरुवार को 12 वीं की क्लासें संचालित की जाएंगी। मंगलवार और शुक्रवार को कक्षा 11 वीं के विद्यार्थी अध्ययन करने स्कूल पहुंचेंगे। बताया यह जा रहा है कि 11वीं , 12 वीं का जो छात्र पहले सप्ताह पढ़ने आएंगे। वह अगले हफ्ते पढ़ाई करने स्कूल नहीं आ सकते हैं। क्योंकि कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करते हुए स्कूलो में छात्र छात्राओं की उपस्थिति 50 फीसदी हो सकेगी।
प्रायमरी, मिडिल स्कूलों के खुलने पर संशय…..
राज्य जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी सीबी तिवारी ने बताया कि शासन स्तर पर फिलहाल प्रायमरी और मिडिल स्कूल की पढ़ाई पर अभी संशय का माहौल बना हुआ है। भले ही चाहे हायर स्तर की कक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं। क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से इनकी क्लासें शुरू नहीं हो सकी थी। इस दौरान ऑनलाइन क्लासें चलाई गई थी। इस साल भी ऑनलाइन पढ़ाई की संभावना कुछ ज्यादा नजर आ रही है। कोरोना महामारी की तीसरी लहर की वजह से शायद ही उनकी नियमित क्लासें लग पाएं।

Related Articles

Back to top button