क्षेत्र के विकास के लिए 2 – 2 केंद्रीय मंत्री से मिले विधायक रामपाल सिंह
सिलवानी। सिलवानी विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं नरेंद्रसिंह तोमर से क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह ने दिल्ली में उनके निवास पर भेंट कर केंद्रीय मंत्री बनने पर बधाई देने के साथ ही क्षेत्र एवं जिले की विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा उपरांत उनसे सहयोग का करने का आग्रह किया ।
इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से किसानों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में तथा उन्नत कृषि के क्षेत्र में अपने विधानसभा क्षेत्र सिलवानी सहित रायसेन जिले में विकासशील कृषि के लिए विभिन्न योजनाओं के संबंध में मांग करते हुए किसानों के हित में शीघ्र कदम उठाने का आग्रह किया है।
दोनों केंद्रीय मंत्रीद्वय ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं नरेंद्र सिंह तोमर ने उन्हें हर संभव मदद के साथ विकास कार्यों में शीघ्र ही सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया है।
विधायक रामपाल सिंह ने बताया कि बेगमगंज सिलवानी विधानसभा क्षेत्र सहित जिले भर में विकसित और उन्नत कृषि के लिए सिंचाई परियोजनाएं स्टॉप डेम एवं किसानों की समस्याओं के संबंध में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समक्ष मांगे रखी गई हैं । जिन्हें उन्होंने गंभीरता पूर्वक सुनने के पश्चात पूर्ण कराने के लिए आश्वस्त किया है।