मध्य प्रदेश
दाह संस्कार के बाद सुनार नदी में नहाने गये युवक की डूबने से दर्दनांक मौत

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । दाह संस्कार के उपरांत सुनार नदी मे नहाने गये एक युवक की डूबने से दर्दनांक मौत होने का समाचार मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम गुगवारा हातां निवासी नरेश राय अपने ही परिजन साहिल राय जिसकी एक दिन पहले नीम घाटी पर सडक दुर्घटना मे मृत्यु हो गई थी उसके अंतिम संस्कार मे गया हुआ था जब वह अंतिम संस्कार कर सुनार नदी के करबला घाट पर नहा रहा था तभी नदी मे गहराई ज्यादा होने के कारण वह नदी मे डूब गया नदी मे डूबने से उसकी मौत हो गई पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु देवरी भेजा है।