मध्य प्रदेश
क्लीनिक को किया गया सील बंद, संचालक पर की गई कार्यवाही”

सिलवानी । शुक्रवार 16 मई 2025 को सिलवानी तहसील के ग्राम बाडादेवरी मे संचालित प्रायवेट दवाखाना पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा छापामारी की गई। संचालित दवाखाना मे ऐलोपैथिक दवाईयों पायी गई एवं क्लीनिक का पंजीयन भी न होना पाया गया, किसी भी प्रकार की वैद्ध दस्तावेज क्लीनिक संचालक के द्वारा उपलब्ध नही कराये गये। जिस कारण संचालित दवाखाना को तत्काल सील किया गया एवं संचालित दवाखाना के इकराम उददीन पर कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही मे राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार योगेश्वर भारती, स्वास्थ्य विभाग से मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एच.एन.माण्डरे, संजय साहू सहायक ग्रेड-3, हेमंत सराठे सहायक ग्रेड-3, पुष्पेन्द्र रघुवंशी फार्मासिस्ट के द्वारा शासन के दिशा निर्देशानुसार प्रायवेट क्लीनिक पर कार्यवाही की गड़ी