क्राइम

9 वर्षीय बालिका गायब होने के बाद पड़ोसी के घर में मिली बच्ची की नग्न हालत में लाश

रिपोर्टर : गौरीशंकर लोधी, तेंदूखेड़ा
तेंदूखेड़ा । नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेडा वार्ड क्रमांक 09 के अन्तर्गत रहने वाले धर्मेन्द्र पिता कोमल सिंह पटेल की 9 वर्षीय बालिका अपने ही पडोस में खेलते खेलते गायब हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नन्ही बालिका के माता पिता वैक्सीन सेंटर पर टीका लगवाने के लिए गए हुए थे । इसी बीच उक्त बालिका पडोस के अन्य बच्चों के साथ खेलने चली गई, लेकिन जब लौट कर वापस आये तो बालिका घर में नहीं मिली पडोस में पता किया लेकिन नहीं मिलने पर तत्काल आसपास पतासाजी की गई। फिर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच पडताल प्रारंभ कर के बाद दूसरे दिन पड़ोसी के मकान में भूसे के ढैर में मिली नन्ही बालिका का शव। मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक के साथ बडी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

Related Articles

Back to top button