गुलवाडा मे लगाई गई वेक्सीन लोगो मे दिखा उत्साह
रिपोर्टर : हरिकान्त विश्वकर्मा
बेगमगंज। जिले की बेगमगंज तहसील के ग्राम पंचायत गुलवाडा मे कोरोना महामारी की चपेट में आने से युवाओं को बचाए जाने को लेकर 18 साल से ज्यादा के लोगो को वेक्सीन लगबाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है । इस सेंटर पर लगभग 100 युवाओ के द्वारा टीका लगवाया गया ग्राम गुलवाडा मे वैक्सीनेषन सेन्टर ना होने से करीब 40 गावों के युवाओ को टीकाकरण कराने के लिए सुल्तानगंज जाना पड़ता था जिसमे काफी परेशानी होती थी और लोग वेक्सीन लगवाने से बंचित रह रहे थे । जिसके चलते ग्राम मे ही टीकारण सेंटर बनाए जाने की मांग पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्राम के पंचायत भवन में 18 प्लस का वैक्सीनेटर सेंटर बनाया गया । सेंटर पर पहुंच कर पहले दिन मे ही लगभग 100 युवाओं के द्वारा टीकाकरण कराया गया । यहां पर एएनएम कविता उइके, मीना दुबे, आशा कार्यकर्ता, मीना दुबे , वर्षा , सोमेश, रोहित, आयुसी राय, संजय, मनोहर, दीपक गुप्ता, प्रीती आदि युवाओं के द्वारा टीकाकरण कराया गया ।