क्राइम

भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पशु तस्करों को पकड़वाया

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
नोहटा । दमोह जिले अंतर्गत थाना नोहटा अंतर्गत ग्राम इमलिया मनगढ़ में कसाइयों द्वारा अवैध रूप से पांच भैंसे परिवहन कर ले जा रहे थे जिनके नाम गुड्डू कुरैशी एवं दूसरे का नाम आजाद शाह दोनों से जब पूछा गया कि जहां से भैंस खरीदी है उनकी रसीद बताओ तो रसीद ना होना बताया गया रसीद नहीं थी उनके पास भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह को सूचना देकर भैंसों को पुलिस के सुपर्द कर दिया गया यह भैंस कत्लखाने जा रहे थे। जिला प्रशासन इस पर ध्यान दें और जिले में होने वाले इस तरह की अवैध पशु तस्करी को रोकने का काम करें इसके पूर्व में भी दमोह शहर में कसाइयों द्वारा गाय का कत्ल करने की घटना सामने आयी थे अवैध अवैध गौ तस्करी एवं कत्ल करने वालो पर कड़ी कार्रवाई की जाए दोनों आरोपी दमोह के बताए जा रहे हैं वाहन क्रमांक MP20 A 7948 इनका कहना थाना नोहटा अरविंद सिंह भैंसें पकड़ी गई खरीद की भैंसें है उनकी रसीद उसके पास है।

Related Articles

Back to top button