धार्मिकपर्यावरणमध्य प्रदेश

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भनपुरा कला के मंदिरों में साफ़ सफाई कर पौधारोपण किया

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड उमरियापान ने शनिवार को भनपुरा के मंदिरों में साफ़ सफाई कर सेवा सप्ताह मनाया । स्वच्छता अभियान के साथ ही पौधरोपण किया । प्रखंड अधिकारी कान्हा सोनी ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए स्वच्छता और हरियाली जरूरी है और समाज के सभी लोगों को पौधरोपण और अन्य सेवा कार्य करना चाहिए, इससे एक-दूसरे से समन्वय बना रहता है । कान्हा सोनी ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा सेवा सप्ताह के तहत किया जाने वाला कार्य हमेशा सरहाना लायक रहता है।
विश्व हिंदू परिषद ऐसे कार्य समाज के बीच में करता रहता है। समाज का हर व्यक्ति विहिप और बजरंग दल के कार्यों से प्रभावित होते हैं । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अभी पूरे देश भर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा जुलाई के पहले सप्ताह को सेवा सप्ताह के तौर पर मनाने का निर्णय लेकर जो कार्य किए जा रहे हैं, इससे समाज के साथ-साथ देश को भी मजबूती मिल रही है । इसके साथ ही इन कार्यों से पर्यावरण भी संरक्षित होगा। कार्यक्रम में प्रखंड अधिकारी कान्हा सोनी, ललित काछी, अमित दाहिया, शनि दाहिया, अभिषेक यादव, भनपुरा खंड से अंकित पटेल, संगम रजक, पारस यादव, सूरज ठाकुर, साहिल यादव, पारस यादव, अंशुल गुप्ता, निखिल गुप्ता आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button