मध्य प्रदेश

त्योहार आते ही बाजार होने लगे गुलजार, जरूरतमंद सामग्री की खरीदी शुरू, कारोबारियों के चेहरों पर लौटी रौनक

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। पिछले दो वर्ष से कोरोना महामारी के कारण व्यापारी वर्ग सहित अन्य लोगों के कारोबार काफी प्रभावित हुए हैं। रक्षाबंधन के त्योहार बाद गणेश उत्सव चल रहा है। इसके साथ ही बाजार में अब धीेरे-धीरे रौनक बढ़ती जा रही है। जिस प्रकार लोगों ने वैक्सीनेशन में जागरूकता दिखाई है, उससे कोरोना संक्रमण में राहत महसूस हो रही है। कोरोना से सावधानी की जरूरत भी है।
नजरअंदाज भी कर रहे हैं। जो लोग समझदारी का परिचय देते हुए सावधानी बरत रहे हैं उसका लाभ भी है। कोरोना पर नियंत्रण के साथ ही बाजार में इन दिनों अच्छी खासी चहल पहल होती जा रही है। ग्राहकी भी तेज होती जा रही है। चाहे वह कपड़ा व्यवसाय हो, या गृह उपयोगी सामग्री, सजावट सामग्री का बाजार हो, वाहन खरीदी हो या अन्य सामग्री सभी में ग्राहकी होती नजर आ रही है। व्यापारी भी जरूरत के हिसाब से दुकान में सामग्री बढ़ाते जा रहे हैं। रक्षाबंधन पर्व के बाद से त्योहारी खुशहाली का महौल बनते जा रहा है। अब आने वाले दिनों में शारदीय नवरात्र, दशहरा और दीपावली के त्योहार आ रहे हैं, जिसकी तैयारी में दुकानदार अभी से जुटने लगे हैं।
बढ़ता जा रहा उत्साह….
जिस प्रकार लोगों के द्वारा खरीदी की तरफ रूझान बढ़ रहा है। उसी तरह व्यापारियों का भी ध्यान बाजार में सामग्री उपलब्ध कराने की ओर बढ़ता जा रहा है। व्यापारियों से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि लोगों के मन से अब कोरोना का भय पहले से कम हुआ है। खरीदी की ओर लोग अग्रसर हो रहे हैं। बाजार भी सजे धजे हुए लोगों को आकार्षित कर रहे हैं।
शहर के वरिष्ठ व्यापारियों का मत….

किराने की सामग्री तो सदाबहार रहती है। इसकी जरूरत तो हर परिवार को है, इसलिए किराना सामग्री तो पहले भी बिक रही थी अब जनरत सामग्री की बिक्री बढ़ रही है। इतना अंतर जरूर आया है कि पहले सिर्फ जरूरत की सामग्री ही खरीद रहे थे अब लोग अन्य सामग्री भी खरीद रहे हैं।शिवजीत राठौर किराना व्यापारी

हर सामग्री की होने लगी बिक्री
कोरोना काल में देखने में आ रहा था कि लोग सिर्फ बहुत आवश्यक सामग्री की ही खरीदी कर रहे थे। क्योंकि जिस प्रकार का भय था कि किसी तरह का कोई फालतु खर्च नहीं किया जाए, अब उससे लोग उबरने लगे हैं। इससे व्यवसाय में उठाव तेजी होने लगा है।

अनिल चौरसिया वरिष्ठ किराना व्यवसायी व समाजसेवी

गल्ला व्यवसाय बढ़ रहा है…..
कोरोना काल में ग्राहकी कमजोर हो गई थी। बहुत सीमित मात्रा में अनाज की बिक्री होती थी। दाल, चावल का उठाव भी कम ही हो रहा था, लेकिन दो माह के अंदर ग्राहकी में अंतर आया है। अब सभी तरह के अनाज की बिक्री बढ़ती जा रही है। लोगों में उत्साह बढ़ रहा है। मनोज सोनी यूवा अनाज व्यापारी

Related Articles

Back to top button