डीजल पेट्रोल की बेतहाशा महंगाई के विरोध में आंदोलन के लिए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ भरी हुंकार
एसडीएम एलके खरे को देश के राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। देश में तेजी से बढ़ते डीजल पेट्रोल की मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में शनिवार को एसडीएम एल.के. खरे को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
अगर केंद्र की मोदी सरकार ने इन डीजल पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतें यदि जल्द वापस नहीं लीं गईं तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। डीजल पेट्रोल की आसमान छूते दामों ने उनके घर के बजट को गड़बड़ा दिया है। साथ ही डीजल के बढ़ते दामों ने किसानों की फसल लागत को निश्चित रूप से बढ़ाने का काम किया है जो कि सरासर गलत एवं अनुचित है। इस जून के महीने में डीजल पेट्रोल की कीमतों में 6-7 बार मूल्य वृद्धि की है। कमर तोड़ महंगाई लद जाने से आमजन परेशान हो चुके हैं।
एसडीएम खरे को ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ नेता दौलत सेन, संदीप मालवीय, उमर खान, गुड्डा बघेल, विकास शर्मा ,जावेद अहमद खान, महामंत्री नारायण सिंह ठाकुर, रूपेश तंतवार, रमाकांत मीना, उपेंद्र गौतम, जावेद कदीर, प्रभात चावला, छोटू राय आदि शामिल रहे।