आशा, उषा सहयोगी संगठन ने सामुदायिक स्वास्थ्य सिलवानी प्रांगण में धरना दिया एवं जमकर की नारेबाजी
सिलवानी । सोमवार को आशा उषा एवं आशा सहयोगी संगठन ने अपनी मांगों को लेकर सिलवानी स्वास्थ्य विभाग के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उन्होंने कहा कि एक तो सरकार हमारी मांगे नहीं मान रही है और हमको परेशान कर रही है हम चाहते हैं कि 2005 से एएनएम के अंतर्गत कार्य कर रही है । कुशल एवं प्रशिक्षित सेवा प्रदान आशा एवं आशा सहयोगी कार्यकर्ता जिन्होंने कोविड-19 के इस महामारी के दौर में भी अपनी जान जोखिम में डालकर बगैर किसी सुरक्षा एवं परिश्रम के ही उत्कृष्ट कार्य किया है। उसकी राज्य सरकार द्वारा सदैव अनदेखी की गई और कार्य के अनुरूप की जा रही मांगों को आज दिनांक तक नहीं किया गया। इस कारण संगठन 35 दिन से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। निर्धारित योग्यता रखने वाली आशा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं को 6 माह का प्रशिक्षण देकर एएनएम के रिक्त पदों पर नियुक्त किए जाने आदि की मांग की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रही।