मध्य प्रदेशहेल्थ
गंगवारा पंचायत के गांवो मे घर घर जाकर बनाये जा रहे है आयुष्मान कार्ड

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । आम लोगो की स्वास्थ्य जरुरतो को देखते हुए भारत सरकार व्दारा चलाई जा रही आयुष्मान जैसी अति महत्वपूर्ण व महत्वाकांक्षी योजना का लाभ सभी को मिल सके इसके लिए प्रदेश सरकार ने भी ग्राम पंचायतो के माध्यम से सचिव को हितग्राहियो के घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये है इसी के तहत ग्राम पंचायत गंगवारा के सर्रा, पडरई, सोनपुर, बेरखेरी, भजिया गांवो मे घर घर जाकर सरपंच रतन सिह लोधी, सचिव अरविंद जैन व्दारा करीब दो सौ हितग्राहियो मे से उपलब्ध साठ पात्र हितग्राहियो के कार्ड बनाये जा चुके है बताया जाता है की इसमे अधिकांश ल़ोग फौत हो चुके है तथा कुछ ग्रामो से बाहर है जिसके आयुष्मान कार्ड बनाने मे असुविधा हो रही है प्रयास यही किये जा रहे है की लगभग सभी के कार्ड समय सीमा मे बन जावे।