Tikamgarh Goli Kand Update: गोली लगने के 20 मिनट बाद तक कुर्सी पर बैठी रही युवती, घटना का हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने

रिपोर्टर : मनीष यादव
टीकमगढ़। Tikamgarh Golikand Update: टीकमगढ़ के सिविल लाइन रोड पर रेस्टोरेंट में लड़की को गोली मारने के मामले में घटना के 24 घंटे बाद एक नया वीडियो सामने आया है। रेस्टोरेंट के अंदर गोली लगने के बाद लड़की करीब 20 मिनट तक कुर्सी पर बैठी रही। इस दौरान उसके सीने से लगातार खून बहता रहा। करीब 20 मिनट बाद मौके पर मौजूद लोग टैक्सी से उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
दरअसल, शहर के ईदगाह के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में मंगलवार को कपिल तिवारी नामक युवक ने कट्टे से युवती को गोली मार दी थी। दोनों साथ रेस्टोरेंट पहुंचे थे और चाऊमीन पैक कराने का ऑर्डर दिया था। इस दौरान युवक अपने साथ सिंदूर लेकर गया था। उसने लड़की से शादी करने का प्रस्ताव रखा और मांग भरने के लिए कहा, लेकिन लड़की ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया। गुस्से में आकर कपिल तिवारी ने देसी कट्टा निकालकर पहले हवाई फायर किया। इसके बाद दूसरी गोली युवती के सीने में मार दी। जिससे रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों ने गोली की आवाज सुनी तो भगदड़ मच गई। इस दौरान कपिल ने युवती को फिर से मारने का प्रयास किया, लेकिन कुछ लोगों ने कपिल को धक्का देकर बाहर कर दिया।
झांसी से दिल्ली किया गया रेफर
वहीं रेस्टोरेंट के अंदर युवती गंभीर हालत में कुर्सी पर बैठी रही। जिसके बाद घायल युवती को मंगलवार को जिला अस्पताल से झांसी रेफर किया गया था। चेकअप के बाद झांसी के डॉक्टर सचिन ने बताया कि, लड़की के सीने में लगी गोली खिसक कर पेट में पहुंच गई है। झांसी में ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं नहीं है। जिसके चलते मंगलवार देर रात उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। लड़की को दिल्ली के गंगा राम हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। पुलिस आरोपी कपिल तिवारी के पास अवैध देसी कट्टा कहां से आया, इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि, आरोपी युवक ने बताया है कि करीब 4 साल पहले उसने अवैध कट्टा खरीदा था। उसने जो नाम बताया है, फिलहाल उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता अवैध कट्टा बेचने वालों का भी पता लगाया जा रहा है