लूट सहित 9 चोरी की घटनाओ को अंजाम देने बाली चोरियों का खुलासा, 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। थाना कोतवाली के अंतर्गत शहर के वार्ड नंबर 1 नरापुरा स्थित बायपास रोड पर विदिशा के प्रेमी जोड़े के साथ 19 नवंबर दोपहर को कुछ अज्ञात लोगों ने दो मोबाइल फोन समेत पर्स में से नकदी लूट की थी। तभी से पुलिस को उन लुटेरों की तलाश थी। इन लुटेरों पर पुलिस ने 10,000 रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था।
लगातार सर्चिंग के बाद कोतवाली पुलिस ने सैंडोरा गांव से छह आरोपी विनोद बैरागी (24), पुरुषोत्तम बैरागी (21), राहुल बैरागी (21), केसरी ठाकुर (9), ओमप्रकाश बैरागी (19), बाबू बैरागी (25) को गिरफ्तार कर किया है। जब इन आरोपियों से लूट के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने आसपास की 9 चोरी,लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की।
आरोपियों के घरों से 3 लाख रुपये कीमत का सामान किया जब्त…..,
कोतवाली पुलिस ने चोरों के पास से सोना-चांदी के जेवर, गैस की टंकी, चूल्हा, एलईडी, होम थिएटर, बर्तन, पानी की मोटर,4 मोबाइल और 35,000 नगद सहित 3,00,000 का सामान जब्त किया है। रविवार दोपहर को इन चोरियों की घटनाओं का खुलासा एएसपी अमृत मीना, एसडीओपी रायसेन अदिति भावसार कोतवाली टीआई आशीष सप्रे आदि अधिकारियों ने किया। पुलिस ने बताया कि इन चोरों से और भी पूछताछ की जा रही है।