मध्य प्रदेश

स्कूलों में शुद्ध पेयजल की योजना को पलीता लगा रहे जिम्मेदार

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान।
ढीमरखेडा विकासखंड के स्कूलों और आंगनबाडी केंद्रों में बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन अंतर्गत योजना को मिलीभगत और बंदरबाट कर पलीता लगाने कोशिशें की जा रही हैं। इस संबंध में भाजपा जिला मंत्री विजय दुबे ने कलेक्टर को प्रेषित शिकायत में स्कूलों और आंगनबाडियों में गुणवत्ताहीन पेयजल टंकी और पाइप लगाये जाने के आरोप लगाते हुए तकनीकी दल से जांच कराने की मांग की है। बताया जाता है पीएचई विभाग की देखरेख में कराये जा रहे कार्य में संबंधित कार्य एजेंसी द्वारा नियमों और गुणवत्ता को दरकिनार कर मनमानी की जा रही है। जिससे केंद्र सरकार की बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण योजना सार्थक नहीं हो पा रही। श्री दुबे ने बताया क्षेत्र के अनेक स्कूलों में तय स्टीमेट और मापदंडों के विपरीत कार्य कराये गये। जिस पर अवगत कराये जाने के बावजूद जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button