पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मनोकामना यात्रा 12 दिसंबर को
“मां नर्मदा” उद्गम स्थल अमरकंटक से लेकर 12 दिसंबर 2021 को आएगी एशिया का सबसे बड़े “शिवलिंग” भोजपुर, यहीं यात्रा का होगा समापन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय आह्वान एवं प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल के निर्देशन में अध्यापकों की पुरानी पेंशन वंचित अधिकारी कर्मचारी के सुनहरे भविष्य एवं बुढ़ापे के लिए पुरानी पेंशन लागू करवाने के लिए “पुरानी पेंशन मनोकामना यात्रा” के रूप में मध्य प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से शुरू होकर श्रीराम राजा मन्दिर दरबार ओरछा टीकमगढ़, महाकालेश्वर मन्दिर उज्जैन, ओमकारेश्वर महादेव मंदिर , मां शारदा भवानी मैहर, मां पीतांबरा शक्तिपीठ दतिया से होते हुए 12 दिसंबर 2021 को एशिया के सबसे बड़े शिवलिंग भोजपुर पुरानी पेंशन मनोकामना यात्रा पहुंचेगी। यह जानकारी अध्यापक संभागीय भोपाल उपाध्यक्ष सीताराम रायकवार, भंवर मौर्य, राजकुमार खत्री ने बताया कि पुरानी पेंशन मनोकामना यात्रा ठीक वैसे ही है जैसे एक कावड़िया अपनी यात्रा करता है धार्मिक स्थानों पर पूजा अर्चना कर इष्ट देव से हमारे मनोरथ को पूर्ण करवाने की अर्जी लगाएंगे।
पुरानी पेंशन हमारा हक है इसे लेकर रहेंगे। भोपाल संभाग के समस्त पुरानी पेंशन वंचित अधिकारी कर्मचारियों सहित अध्यापकों से निवेदन एवं अपील की जाती है कि दिनांक 12 दिसंबर 2021 को भोजपुर शिव दरबार में पुरानी पेंशन लागू करवाने के लिए अवश्य उपस्थित हो।