मध्य प्रदेश

सडक पर गिरा बरगद का पेड़, 14 घंटे बाधित रहा आवागमन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान के समीप सिहोरा रोड पर मंगलवार की रात लगभग 1 बजे के करीब लगभग 150 वर्ष पुराना भारी भरकम बरगद का वृक्ष सडक पर धराशायी हो गया। जिससे रात से ही मार्ग पर वाहनों का आवागमन अवरूद्ध हो गया। साथ ही विधुत लाइनें टूट गई। एक पान टपरे को भी क्षति पहुंची है। वहीं विधुत लाइनें टूटने से पचपेढी ग्राम की बिजली रातभर ठप्प रही। आवागमन अवरूद्ध होने के कारण वाहन चालकों ने टोला रोड, कूम्ही सतधारा सडक और स्लीमनाबाद रोड का चक्कर लगाते हुए रास्ता तय किया। बारिश के चलते बुधवार सुबह 11 बजे से पेड़ को हटाने की कार्यवाही शुरू की जा सकी। जेसीबी और कटर की सहायता से करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को हटाया गया। दोपहर करीब दो बजे सडक पर आवागमन बहाल हो सका। जिसमें ग्रामपंचायत उमरियापान का सराहनीय सहयोग रहा। इस दौरान पीडब्लूडी विभाग और स्थानीय पुलिस भी पेड़ हटवाने मुस्तैद रहे। स्थानीय लोगों ने बताया बरगद का वृक्ष रात के समय सडक की तरफ गिरा। अन्यथा भारी क्षति हो सकती थी। आसपास दुकानें व घर भी थे। गौरतलब है मंगलवार की रात से क्षेत्र में रूक रूककर बारिश के साथ ही तेज हवाएं चल रही थीं।

Related Articles

Back to top button