बीईओ ने किया 4 शालाओं का औचक निरीक्षण, एक शिक्षक मिला गायब, शोकाज नोटिस जारी

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव द्वारा आज 4 शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का औचक निरीक्षण किया गया।
जिसमें चारों शालाओं में शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित मिले लेकिन एक शाला में एक शिक्षक गायब होने के कारण उन्हें शौकाज नोटिस जारी किया गया है।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि आज 12.40 बजे से 2 बजे तक उन्होंने 4 शालाओं का औचक निरीक्षण किया। शासकीय प्राथमिक शाला कल्याणपुर का निरीक्षण किए जाने पर पाया कि भवन की छत से पानी टपक रहा है एवं दीवारों व फर्श पर सीलन है। जिसके कारण दर्ज 27 विद्यार्थी सही ढंग से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं जबकि पूर्व में ही शाला की मरम्मत को 18 हजार रुपए दिए गए थे।
शाला प्रभारी ऋषिराज तिवारी एवं शिक्षक अजब सिंह आठ्या के बीच आपसी खींचतान के चलते शाला की मरम्मत को मिली आकस्मिक निधि 18000 रुपए का उपयोग नहीं किया गया। जिसके कारण शाला भवन की मरम्मत नहीं हो सकी और उक्त राशि लेप्स हो गई उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया जा रहा है।
वही कस्बा चौका की प्राथमिक शाला का निरीक्षण किए जाने पर पाया कि प्रभारी श्याम भार्गव एवं एक शिक्षिका उपस्थिति पाई गई। दर्ज विद्यार्थी 68 है जबकि तीसरे शिक्षक कौशल खान के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त माध्यमिक शाला देवलापुर एवं माध्यमिक शाला सेमरा का भी निरीक्षण किया गया । यहां पर दो स्थाई शिक्षक एवं तीन अतिथि शिक्षक पदस्थ हैं जबकि छात्र संख्या 39 है , सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए।
चारों शालाओं के प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अतिवर्षा के चलते सुरक्षा की दृष्टि से छोटे बच्चों पर विशेष नजर रखें और शाला भवन की छत टपकने अथवा कक्षाओं में पानी भरने के कारण उनमें कक्षाएं ना लगाएं बल्कि गांव में ही कोई सुरक्षित भवन देखकर वहां कक्षाएं संचालित करें।
इसके अतिरिक्त क्षतिग्रस्त शालाओं की मरम्मत के लिए दी गई राशि का सदुपयोग करने के भी निर्देश दिए गए।



