धान लगाने जा रही लेबर से भरा पिकअप वाहन पलटा, 28 घायल
10 गंभीर में से 5 गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया।
गढ़ी चौकी के मुडियाखेड़ा के पास हुआ हादसा
रायसेन । बुधवार की सुबह धान लगाने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई इस घटना में 28 मजदूर घायल हो गए जिनमें से 10 गंभीर हैं चार को भोपाल रेफर किया गया है। घटना देवनगर थाना क्षेत्र के मुड़ियाखेड़ा की है। पिकअप पलटे ही मजदूरों में चीख पुकार मच गई। घायल अवस्था में मजदूर रोड पर पड़े थे। सूचना मिलने पर पांच एंबुलेंस मौके पर पहुंची जिन्हें घायलों को पहले देवनगर अस्पताल उसके बाद रायसेन जिला अस्पताल पहुंचाया गया यहां सभी घायलों का उपचार जारी है। सूचना मिलने पर एसडीओपी प्रतिभा शर्मा भी मौके पर पहुंची उन्होंने घायलों से स्थिति के विषय में जानकारी ली। पिकअप में मौजूद मीराबाई ने बताया सभी लोग गाड़ी से सिरसोद धान लगाने जा रहे थे पिकअप में करीब 30 मजदूर सवार थे अचानक पिकअप वाहन फिसल गया और पिकअप रोड पर ही पलट गई। पिकअप में कुछ बच्चे भी सवार थे जो घायल हुए हैं।



