भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर उर्फ रावण देवास पंहुचे, 5 लोगो की जघन्य हत्या कांड मामला।
रिपोर्टर : जीवन पांचाल, देवास।
देवास। भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर उर्फ रावण देवास पंहुचे। बता दें चन्द्रशेखर नेमावर हत्याकांड के मामले में पीड़ितों से मिलेंगे। देवास में उनका जगह-जगह स्वागत रखा गया लेकिन उन्होंने गाड़ी पर खड़े होकर ही सभी का अभिवादन स्वीकार किया। मंडूक पुष्कर पर कार्यकर्ताओं ने जब उन्हें माला पहनाने का अनुरोध किया तो उन्होंने गाडी पर से ही कहा कि माला मैं तब पहनुंगा जब आपको न्याय दिलाउंगा। इसके बाद उन्होंने बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और नेमावर के लिए निकले।
मीडिया से बातचीत में चन्द्रशेखर ने कहा कि सीएम सुन लो हम बकरे नहीं जो हलाल हो जायेंगे। मैं यहां पर हार पहने नहीं आया हूं। मैं नेमावर में हुए जघन्य हत्याकांड में दलित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आया हूँ, मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यह सुन ले हम बकरे नही हैं जो आसानी से हलाल हो जाएंगे। हम पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे। भीम आर्मी प्रमुख आजाद ने बताया कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक मैं मेरी साइकिल यात्रा छोड़ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करूँगा। हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक हमें न्याय नही मिल जाता, आपको बता दें कि आज चन्द्रशेखर आजाद नेमावर में हुई 5 लोगो की जघन्य हत्या कांड मामले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हैं।