मध्य प्रदेश

कम पड़ रही है वेक्सीन की डोज घर लौटे लोगों में वेक्सीन न लगने से आक्रोश

रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा।
मध्यप्रदेश जन अभियान कोरोना वालेंटियर नेहरू युवा केन्द्र युवाशक्ति मंडल साईंखेड़ा एवं टीम सृजाम्यहम द्वारा चलाये जा रहे वैक्सीनेशन के प्रति जन जागरूकता अभियान के परिणाम स्वरूप कई लोग वैक्सीन के प्रति जागरुक हुए हैं । व वैक्सीन के प्रति उड़ी अफवाह भ्रम दूर हुआ है। जिसके कारण कई लोग वेक्सीन लगवाने भारी संख्या में वेक्सीन सेंटर उत्कृष्ट विद्यालय साईंखेड़ा पहुंच रहे हैं । लेकिन इसके उलट साईंखेड़ा सेंटर को आज सिर्फ 100 कोविशिल्ड के डोज मिले जबकि पहले ये संख्या 200 थी लेकिन 100 डोज महज 12 बजे तक पूरे लगा दिए गए सभी लोगों द्वारा शासन से डोज की संख्या बढ़ाने की माँग कर रहे हैं। बार बार लाइन में घंटो लगे रहने के बाद पता लगता है वेक्सीन खत्म हो गई जिससे जनाक्रोश की स्थिति बनती व सहयोग दे रहे युवाओं मेडिकल स्टॉफ से बहस हो जाती है । जिम्मेदार शासन प्रशासन के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए जिससे घर घर लोगों की जागृत करने वाले सेवाकार्य में लगे युवाओं की मेहनत बेकार न जाय महावैक्सीनेशन के दौरान मेडिकल स्टॉफ का सहयोग करने कोरोना वालंटियर NYK स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मंडल साईंखेड़ा अध्यक्ष टीम सृजाम्यहम स्वप्निल सोनी टीम सृजाम्यहम हिमांशु दीक्षित, निशांत बसेडिया, पवन अग्रवाल, सुरेंद्र शर्मा, शुभम यादव द्वारा सहयोग प्रदान किया वेक्सीन लगवाने भीड़ की स्थिति को देखते स्थित वैक्सीन सेंटर साईंखेड़ा में जाकर कोरोना वालेंटियर नेहरू युवा केन्द्र साईंखेड़ा टीम सृजाम्यहम के सदस्यों द्वारा वैक्सीनेशन कर रही स्वास्थ्य टीम का भीड़ नियंत्रण करने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर महिला पुरुष की व्यवस्थित लाइन बनाने स्टॉफ का चाय पानी से ध्यान रखना व लोंगो को वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button