गौहरगंज पुलिस की बड़ी सफलता 1 माह पूर्व बिनेका में चोरी करने वाला आरोपी चोरी किए सोने चांदी के लाखों रुपए कीमती जेबरातों के साथ गिरफ्तार
रायसेन। पुलिस अधीक्षक रायसेन श्रीमती मोनिका शुक्ला की कार्यप्रणाली जिले में तेजतर्रार अधिकारी एवं प्रमुख रूप से अनसुलझे बड़े मामलों जैसे कि हत्या लूट चोरी इत्यादि को कम समय में कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के चलते सुलझाने के लिए जानी जाती है इसी क्रम में थाना थाना गोहरगंज जिला रायसेन अंतर्गत थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक राजकुमार चौधरी तथा उनकी टीम ने विगत 1 माह पूर्व ग्राम बिनेका में हुई चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने तथा चोरी गए लाखों रुपए कीमती सोने चांदी के आभूषण बरामद करने में मेंसफलता प्राप्त की है ।
घटनाक्रम इस प्रकार है कि दिनांक 8 अप्रैल को ग्राम बिनेका थाना गोहरगंज अंतर्गत फरियादी दीनदयाल पवैया पिता रामदयाल पवैया उम्र 56 साल की रिपोर्ट पर की मैं दिनांक 26 मार्च 2021 को अपने गांव गया था जो कि 07 अप्रैल 2021 को किराएदार से जानकारी लगी कि घर का ताला और दरवाजा टूटा हुआ है आकर देखा तो घर में अलमारी व अंदर के ताले टूटे हुए हैं तथा सामान फैला हुआ है कोई अज्ञात चोर मेरे सूने मकान में रात्रि में घुसकर हमारे घर में रखें सोने चांदी के कीमती करीब 3 ,4 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर तथा नगदी चोरी करके ले गया है रिपोर्ट पर थाना गोहरगंज में अपराध क्रमांक 49/21 धारा 457 ,380 भा द वि का दर्ज किया जा कर विवेचना में लिया गया । आरोपी की काफी तलाश की गई लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं लग रही थी इस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन श्रीमती मोनिका शुक्ला द्वारा मामले की सतत मॉनिटरिंग करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीना तथा एसडीओपी अब्दुल्लागंज श्री मलकीत सिंह के निर्देशन में गोहरगंज के नवागत थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कि जाकर मामले का जल्द ही निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए थे जोकि थाना प्रभारी गोहरगंज की टीम द्वारा काफी मेहनत व प्रयास करते आरोपी की तलाश के हर संभव प्रयास किए जा जाकर वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान किया जा रहा था तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सरगर्मी से तलाश खोजबीन की जा रही थी जो कि कल दिनांक 11/05/21 को एनएच 12 हाईवे बंदर वाली पुलिया के पास मुख्य मार्ग पर विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर एक लड़के राहुल नायक पिता रामसिंह नायक उम्र करीब 20 साल निवासी ग्राम जैत थाना सुल्तानपुर को धर दबोचा जिसने काफी प्रयासों के बाद पूछताछ पर ग्राम बिनेका में दीनदयाल पवैया के घर रात्रि में घुसकर सोने चांदी के जेवर तथा नगदी 5500 रुपए चोरी करना कबूल किया तथा कुछ सोने के जेवर अलग-अलग चार बार अब्दुल्लागंज की मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक तथा आई आई एफ एल गोल्ड लोन बैंक में जमा कर पैसे लेना तथा बाकी का जेवर अपने घर के आंगन में गड्ढा खोदकर पोटली मैं छुपा कर रखना तथा प्राप्त हुए पैसे शराब तथा खाने पीने में तथा अन्य खर्चों में खर्च हो जाना बताया पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम बताए अनुसार अब्दुल्लागंज स्थित मणप्पुरम तथा आई आई एफ एल शाखा से करीब 3 तोला वजनी सोने के लॉकेट चैन हाय कुंडल मांग टीका आदि जेवर तथा आरोपी राहुल नायक के पास से करीब ढाई तोला वजनी सोने के झुमकी टॉप्स तथा चैन अंगूठी बरामद की तथा आरोपी के बताए अनुसार उसके घर के आंगन में छिपाकर रखी पोटली से करीब 1 किलो 100 ग्राम चांदी के जेवरात में पायल, अंगूठी करधन बिछिया, पट्टी झुमका इत्यादि काफी मात्रा में जेवरात शामिल हैं सोने के आभूषणों की कीमत लगभग ढाई लाख के करीब तथा चांदी के आभूषणों की कीमत 90 हजार के आसपास लगाई जा रही है । ग्राम बिनेका चोरी की घटना का एक माह के अंदर पर्दाफाश करने तथा आरोपी राहुल नायक को गिरफ्तार करने तथा उससे करीब 3.5 लाख रुपए के कीमती सोने चांदी के आभूषणों को बरामद करने में थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक राजकुमार चौधरी तथा उनकी टीम में शामिल उपनिरीक्षक संजय यादव प्रधान आरक्षक राम मनोहर बोहरे , प्रधान आरक्षक महेंद्रसिंह तथा आरक्षक अमित शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है पुलिस अधीक्षक रायसेन श्रीमती मोनिका शुक्ला द्वारा इस बड़ी घटना के खुलासे तथा माल बरामदगी करने में सफलता प्राप्त करने पर टीम में शामिल सभी सदस्यों के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी को उचित पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है।
स्रोत : जिला जनसंपर्क कार्यालय रायसेन।
