मध्य प्रदेश
ईद को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ हुई बैठक, घर पर होगी नमाज
सिलवानी। पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बुधवार को सिलवानी के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ ईद सम्बन्धी बैठक ली। जिस में उपस्थित मुस्लिम धर्मावलंबियों की सहमति पर कोरोना संक्रमण की वजह से इस वर्ष ईद की नमाज़ अपने अपने घरों नमाज़ अदा करने का फैसला लिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला, एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, एसडीओपी पी.एन. गोयल, तहसीलदार शत्रुधन सिंह चौहान, थाना प्रभारी आशीष चौधरी सिलवानी मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष सफीक (गुडडू कंडेक्टर), शमीम काजी, मुन्ने भाई, फेज खान उपस्थित रहे।