मध्य प्रदेश
बाइक की आमने सामने भिंडत, तीन घायल, एक रैफर

सिलवानी । गुरुवार को थाना क्षेत्र के ग्राम बीकलपुर में दो बाईकों की आमने सामने जोरदार भिड़त हो गई, जिससे बाइक सवार तीनों ही लोग घायल हो गए, जिन्हे सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया। जिसमें एक को जिला अस्पताल रायसेन रैफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार
बीरबल पिता भगोला उम्र 60, गोविंद पिता पन्नालाल 45 निवासी महका लमनयाऊ अपनी होंडा बाइक से नर्मदा स्नान करने बोरास जा रहे थे कि ग्राम बीकलपुर के पास बाबूलाल/ सुखलाल निवासी पठा, डिस्कवर बाइक से आमने सामने भिंडत हो गई जिससे तीनों ही बाइक सवार घायल हो गए। जिन्हे सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया। जिनका इलाज किया गया। बीरबल पिता भगोला उम्र 60 को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रायसेन रैफर किया गया है।