क्राइम

बाइक सवार वेदपाठी छात्रों को कंटेनर ट्रक ने रौंदा, 2 की मौत

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरियापान। उमरियापान थानांर्गत रविवार की सुबह उमरियापान से ढीमरखेडा रोड पर नहर के समीप बेलगाम कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार करौंदी आश्रम के वेदपाठी छात्र रोहित दुबे पिता देवेंद्र, उम्र 24 वर्ष, निवासी उदयपुरा, जिला रायसेन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके साथी वेदपाठी छात्र अनूप पचौरी उम्र 24 वर्ष निवासी बरेला की गंभीर अवस्था में जबलपुर ले जाते समय सिहोरा में मौत हो गई। वहीं बाइक में ही सवार वेदपाठी छात्र सुजीत दुबे 18 वर्ष निवासी सिहोरा घायल है। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान में दाखिल कराया गया है। घटना सुबह करीब 9 बजे की है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जीपी विश्वकर्मा, एएसआई मान सिंह मार्को सहित पुलिस मौके पर पहुंचे। पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्डम के लिए उमरियापान अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया तीनों युवक करौंदी स्थित महर्षि आश्रम में वेदपाठी छात्र है। वे अपने किसी कार्य से आश्रम से बाइक क्रमांक एमपी 20 एमजी 1361 में उमरियापान आ रहे थे। तभी उमरियापान से पहले नहर के समीप कंटेनर ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीबी 0895 की चपेट में आ गये। घटना के बाद ट्रक का चालक व परिचालक मौके पर वाहन खडा कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही है। वेदपाठी छात्रों के मौत की खबर पहुंचते ही आश्रम में पूरा माहौल गमगीन हो गया।

Related Articles

Back to top button