प्राकृृतिक सुंदरता जीवन के लिए जरूरी : पाठक
हरियाली अमावस्या पर किए पौधरोपण
सिलवानी। जीवन की खुशहाली का प्रकृति से गहरा संबंध है जीवन की हर गतिविधि में आनंद और उत्साह थी अपेक्षा रहती है। चुनौतियों और विकट समय में भी हम खुशियों की खोज में रहते हैं और इन्हीं प्रयासों में हमें आनंद की अनुभूति होती है और यह आनंद और बढ़ जाता है जब प्राकृतिक सौंदर्य के साथ विचरण करने का अवसर मिले। उक्त विचार पौधारोपण कार्यक्रम में अरविंद पाठक ने व्यक्त किए। श्री पाठक ने कहा कि प्रकृति की सुंदरता ही मन की सुंदरता है और इन दोनों की सुंदरता से ही जीवन की सुंदरता दिखाई पड़ती है प्रकृति का सुंदर ही हमारा सौंदर्य है इस भावना से हमें पौधारोपण करना चाहिए। हरियाली अमावस्या पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष अरविंद पाठक ने कहा कि सत्यार्थ फाउंडेशन का यह उद्देश्य है कि प्रकृति और पर्यावरण के प्रति हमारी गतिविधियां अधिकाधिक संपन्न हो पर्यावरण की रक्षा प्रत्येक सदस्य का संकल्प होना चाहिए। तभी हम पर्यावरण के प्रति ईमानदारी से कार्य कर पाएंगे। इस दौरान प्रदीप कुशवाहा, राजेन्द्र राजपूत, प्रभात सैनी, नीलेश सोनी, राकेश राय, वीरेन्द्र नामदेव, रूपेश कुशवाहा, जितेन्द्र सेन आदि मौजूद रहे।