देश विदेशमध्य प्रदेशराजनीति

BJP की पहली लिस्ट में विदिशा से शिवराज सिंह को टिकट, भोपाल से आलोक शर्मा लड़ेंगे चुनाव

पहली सूची में 195 नाम, एमपी के 24 नमो को घोषणा
नईदिल्ली । भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली सूची के नामों का ऐलान कर दिया है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में 29 फरवरी को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए थे, जिसकी घोषणा आभारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में पीएम मोदी समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं. जबलपुर से आशीष दुबे और खुजराहो से वीडी शर्मा के नाम ऐलान किया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में 29 फरवरी को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए थे, जिसकी घोषणा आज हम कर रहे हैं. विनोद तावड़े ने कहा कि पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे।
बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
पहली सूची में 195 की घोषणा की गई जिसमें मध्यप्रदेश की 24 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।
मध्यप्रदेश की इन सीटों पर ये प्रत्याशी
मुरैना – शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड – संध्या राय
ग्वालियर – भारत सिंह कुशवाह
गुना – ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर – डॉ. लता वानखेड़े
टीकमगढ़ – डॉ. वीरेंद्र खटीक
दमोह – राहुल लोधी
​​​​​​​​​​​​​​खजुराहो – वीडी शर्मा
सतना से गणेश सिंह
रीवा – जनार्दन मिश्रा
सीधी – डॉ. राजेश मिश्रा
शहडोल – हिमाद्री सिंह
जबलपुर – आशीष दुबे
मंडला – फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगाबाद – दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा – शिवराज सिंह चौहान
भोपाल – आलोक शर्मा
राजगढ़ – रोड़मल नागर
देवास – महेंद्र सिंह सोलंकी
मंदसौर – सुधीर गुप्ता
रतलाम – अनीता नागर सिंह चौहान

Related Articles

Back to top button