मध्य प्रदेश

चुनाव जीतने के बाद पहली बार ढीमरखेड़ा पहुचीं भाजपा सांसद, कार्यक्रम में उड़ाई कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां


रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरियापान । शहडोल सांसद हिमान्द्री सिंह चुनाव जीतने के बाद पहली बार बुधवार को ढीमरखेड़ा पहुँची।
यहां जनपद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा सांसद हिमान्द्री सिंह ने अपने उद्बोधन के बाद कार्यकर्ताओं और आमजनता की समस्याओं को सुना है। मौके पर संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए हैं। इसके पूर्व उमरियापान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत किया। वहाँ से भारत के केंद्र बिंदु व सांसद आदर्श ग्राम करौंदी में सांसद हिमान्द्री सिंह ने पौधारोपण किया।
कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां:-

करौंदी और ढीमरखेड़ा जनपद सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी की गई।
सांसद हिमान्द्री सिंह, जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मृदुल द्विवेदी सहित अन्य भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ता बगैर मास्क के रहे। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही नहीं किया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, नरेंद्र मरावी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष मृदुल द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष राजेश चौरसिया, मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह, प्रशांत राय, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय दुबे, किशन राय, जिप सदस्य धीरेंद्र बहादुर सिंह, जितेन्द्र अरोरा, सुशील राय, प्रदीप चौरसिया, आशीष चौरसिया, जयपाल सिंह, नरेन्द्र उपाध्याय, ललित गौतम, जगदम्बा पाठक, अनिल बागरी, विजय बागरी, इरफान खान, अंकित झारिया, राजेंद्र चौरसिया, सरपंच शैलेंद्र झारिया, संतोष यादव, राजेश असाटी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button