मध्य प्रदेश

भारतीय किसान संघ ने एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

सिलवानी। गुरूवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सिलवानी टोल नाका सागर रोड के द्वारा 0 किमी पर मूंग तुलाई केन्द्र बीकलकर है। किसानों को टोल क्रास कर मूंग तूलाने जाना पड़ता है और बडे़ किसान तो ट्रैक्टर-ट्राॅली से मूंग ले जाते है पर छोटे किसानों से टोल टैक्स बसूला जा रहा है। संघ ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि किसान किसी वाहन से मूंग ले जाए तो उस पर टोल टैक्स फ्री किया जाए। इस दौरान राघवेन्द्र रावत, नीलेश रघुवंशी, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, पतीराम आदिवासी, मनोज दीक्षित, गजेन्द्र राठौर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button