मध्य प्रदेश

ब्लॉक स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक सम्पन्न, सुरक्षा के साथ होगा अनलॉक

सिलवानी। रविवार को तहसील कार्यालय के वीसी कक्ष में ब्लॉक स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपालसिंह राजपूत के मार्गदर्शन में आयोजित की गई ।मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी संघमित्रा बौद्ध, मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मुकेश राय एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं नगर के क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों के साथ नगर मै लॉकडाउन खोलने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। किसी को असुविधा ना हो लॉकडाउन के नियम का पालन करते हुए दुकानदार मास्क, सैनिटाइजर और प्रत्येक दुकान में ज्यादा भीड़ ना हो उन सब की व्यवस्थाओं के लिए बैठक का आयोजन किया गया । विधायक सिंह ने कहा कि दुकानदार भी सुरक्षित रहे और ग्राहक भी सुरक्षित रहे और कोरोना को हराकर एक अच्छा वातावरण निर्मित करना है। सभागृह में उपस्थित मंडल महामंत्री संजू बनारसी, मिलन जैन, प्रदीप कुशवाहा, मनीष सिघई, अमित जैन उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button