मध्य प्रदेश

लापरवाही से फिर बढ़ सकता है कोरोना, अभी भी सतर्कता और जागरूकता जरूरी – स्वास्थ्य मंत्री

जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित


रायसेन, 30 मई 2021। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत, भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा, डॉ जयप्रकाश किरार, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव तथा पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि जनसहयोग से कोरोना संक्रमण कम हुआ है लेकिन अभी संकट टला नहीं है। कोरोना पॉजीटिव मरीजों की दर में लगातार कमी आ रही है तथा मरीजों के स्वस्थ्य होने का रेशो बढ़ा है। कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए अभी भी सावधानी बरतनी जरूरी है। प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक नवीन दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पूर्णतः पालन कराना जरूरी है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि शासन के नवीन दिशा-निर्देशों के अनुसार 01 जून से कुछ रियायतें दी जा रही है, लेकिन अभी भी कोविड गाइडलाइन के अनुरूप सभी जरूरी सावधानियां बतरना जरूरी है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को जागरूक और सतर्क किया जाए। साथ ही सभी वयस्क लोगों को कोविड वैक्सीन लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। कोरोना के विरूद्ध यह लड़ाई जीतने के लिए सभी पात्र लोगों का कोविड वैक्सीनेशन जरूरी है। सिलवानी विधायक रामपाल सिंह तथा भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा ने जिले में लोगों को कोविड वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करने के लिए जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाने का सुझाव दिया। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
शासन के नवीन दिशा-निर्देशों और गाइडलाइन का पूर्णतः पालन कराएं
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु शासन द्वारा जारी नवीन दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए पूर्णतः पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विकासखण्ड, वार्ड और ग्राम स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों की बैठकें आयोजित कर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल सहित स्वास्थ्य केन्द्रों में और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु किए जा रहे इंतजामों की जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन आईसीयू वार्ड की जानकारी लेते हुए उसे शीघ्र प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर अनिल डामोर, जिला पंचायत सीईओ पी.सी. शर्मा, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लोगों से की सावधानी बरतने की अपील
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी सहित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सभी सदस्यों ने आमजन से कोरोना संबंधी नवीन दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि जनसहयोग से कोरोना संक्रमण की दर में कमी आ रही है, थोड़ी सी भी लापरवाही बरतने पर कोरोना संक्रमण फिर बढ़ सकता है। इसलिए कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एक जून के बाद भी सावधानी बरतना जरूरी है। बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकले, अगर निकलना जरूरी है तो मास्क लगाए रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। समय-समय पर हाथों को सैनेटाइज करते रहें। इसके साथ ही सभी वयस्क लोगों से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में कोविड वैक्सीन महत्वपूर्ण हथियार है। अगर हम सुरक्षित रहेंगे तो हमारे परिवार के सदस्य सुरक्षित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button